नागार्जुन गौड़ा कौन है, जाने उनसे जुडी 10 रोचक बाते – Top 10 fact about IAS Nagarjuna Gowda

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और रोचक आर्टिकल में जिसमे हम जानेंगे एक बहुत ही संघर्षशील व्यक्ति IAS Nagarjuna Gowda के बारे में इस आर्टिकल में हम इनके बारे में इनका पूरा सफर पढ़ेंगे की कैसे इन्होंने job के साथ पढ़ाई जारी रखी और MBBS करने के बाद UPSC की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में सफल हो गए । इनका संपूर्ण जीवन परिचय पढ़कर आपको जरूर प्रेरणा मिलेगी। तो चलिए विस्तार से जानते है IAS Nagarjuna Gowda कौन है और अपने सफल हुए ।

About IAS Nagarjuna Gowda in hindi

1. Introduction of Nagarjuna Gowda IAS

IAS Nagarjuna Gowda का पूरा नाम Dr. Nagarjuna B Gowda है। नागार्जुन गौड़ा को 2018 बैच में पास होने के बाद एक वर्ष की ट्रेनिंग LBSNAA से पूरी होने के बाद 2019 में मणिपुर कैडर में आईएएस अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया बाद में इन्होंने अपना ट्रांसफर करा लिया और मौजूदा समय में यह आईएएस अधिकारी के तौर पर मध्य प्रदेश कैडर में सेवारत है।

2. आईएएस नागार्जुन गौड़ा – IAS Nagarjuna Gowda family

नागार्जुन गौड़ा का जन्म 9 मई 1992 में कर्नाटक के छोटे से गांव में हुआ था। नागार्जुन गौड़ा मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते है जिसकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। नागार्जुन गौड़ा के पिता नही थे और उनके गुजर जाने के बाद इन्होंने जिम्मेदारियों को समझते हुए आईएएस अफसर बनने के लिए अपना पूरा प्रयास लगा दिया और मंजिल को झुका दिए।

3. आईएएस नागार्जुन गौड़ा – Nagarjuna Gowda profession

नागार्जुन गौड़ा पेशे से एक आईएएस अधिकारी और सफल उद्यमी है। एक आईएएस अधिकारी के तौर पर सबसे पहले मणिपुर में सेवाएं दी उसके बाद मध्य प्रदेश में अब अपनी सेवाए आईएएस अफसर के तौर पर दे रहे हैं। नागार्जुन गौड़ा सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर है और अक्सर समाज सेवा करते हुए भी देखे जाते है।

4. आईएएस नागार्जुन गौड़ा की शिक्षा – IAS Nagarjuna Gowda education

नागार्जुन गौड़ा की प्राथमिक शिक्षा कर्नाटक राज्य से ही हुई। इन्होंने ग्रेजुएशन पूरा कर एमबीबीएस के लिएं लग गए और मांड्या मेडिकल कॉलेज से 2016 में इन्होंने MBBS की डिग्री हासिल की और अपना सपना पूरा करने के लिए UPSC की तैयारी में लग गए ।

5. आईएएस नागार्जुन गौड़ा आईएएस रैंक – Nagarjuna Gowda IAS rank

job के साथ नागार्जुन गौड़ा 6 -8 घंटे पढ़ाई करते थे। इन्होंने बिना कोचिंग खुद का टाइम टेबल बनाकर अपनी स्ट्रैटजी के साथ तैयारी में लगे रहे और 2018 UPSC CSE रिजल्ट में इन्होंने AIR 418 रैंक हासिल किया ।

6. आईएएस नागार्जुन गौड़ा की उपलब्धि – IAS Nagarjuna Gowda achievement

नागर्जुन गौड़ा बचपन से ही मेधावी छात्र थे इन्होंने साल 2009 में नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और सिल्वर मेडल जीते। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद अपनी पढ़ाई बंद नहीं करते हुए उन्होंने एमबीबीएस के लिए तैयारी शुरू की और 2016 में इन्होंने एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर ली। UPSC CSE में भी इन्होंने इंटरव्यू के 200 मार्क्स में से 193 मार्क्स हासिल किया था।

7. आईएएस नागार्जुन गौड़ा की शादी – IAS Nagarjuna Gowda marriage

नागार्जुन गौड़ा कौन है, जाने उनसे जुडी 10 रोचक बाते - Top 10 fact about IAS Nagarjuna Gowda
IAS Nagarjuna Gowda with wife Shruti jayant deshmukh

LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान 2019 में इनकी मुलाकात श्रृष्टि जयंत देशमुख से हुई जिनका UPSC CSE 2018 में AIR 5 थी से हुई । दोनो ने साथ ट्रेनिंग खत्म किया और इस दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगें फिर दोनो ने 2 अगस्त 2021 को सगाई किया और बाद में शादी के बंधन में बध गए।

8. आईएएस नागार्जुन गौड़ा नेट वर्थ – IAS Nagarjuna Gowda net worth

एक आईएएस अधिकारी के तौर पर इनकी सैलरी 56100 रुपए थी शुरुवात में साथ में उद्यमी के तौर पर भी नागार्जुन गौड़ा खुद को स्थापित कर रहे । बात करे इनके Net worth की तो लगभग 1 से 3 करोड़ है।

9. आईएएस नागार्जुन गौड़ा पसंद / नापसंद – IAS Nagarjuna Gowda like / dislike

नागार्जुन गौड़ा को कुत्ते बहुत पसंद है जिस वजह से आपको इनकी घर में कई पालतू कुत्ते दिख जायेंगे। इन्हे साइकिल चलाना पहाड़ों पे घूमना और बाइक राइडिंग करना बहुत अच्छा लगता है। यह सरदार वल्लभ भाई पटेल के बहुत बड़े प्रशंसक है।

10. IAS Nagarjuna Gowda social media profile

नागार्जुन गौड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है । इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा देखे जा सकते है।

TwitterLink
InstagarmLink
Facebook Link

निष्कर्ष:-

पूरे आर्टिकल में आपको आईएएस नागार्जुन गौड़ा से परिचय कराएं है जन्म से लेकर उनकी अब तक का सफर हमने आर्टिकल में पढ़ा । उम्मीद करते है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और कुछ नया सीखने को मिला होगा तो अपने दोस्तो में भी शेयर जरूर करे।

और भी पढ़े –

IAS Nagarjuna Gowda सम्बंधित FAQ

आईएएस नागार्जुन गौड़ा के पत्नी का नाम क्या है ?

श्रुष्टि जयंत देशमुख

आईएएस नागार्जुन गौड़ा का कौनसा रैंक आया था ?

AIR 418

आईएएस नागार्जुन गौड़ा का जन्म कब हुआ था ?

9 मई 1992

मेरा नाम Samar Rao है और मैं ब्लॉग Top 10 jankari का Founder हूँ। मैं Engineering field का छात्र हूँ इसलिए मुझे Technology से काफी लगाव है। मुझे सीखना और सिखाना पसंद है जिस वजह से मैं इस ब्लॉग के जरिये Top 10 सम्बंधित रोचक जानकारी आपके साथ शेयर करता हूँ। मैं एक Creator, Professional Blogger, Content Writer और Web & App Developer के तौर पर सेवा भी देता हूँ। मुझे लिखना, नयी जगह घूमना और जरूरतमंद लोगो की मदद करना पसंद है।

Leave a Comment

YouTube
YouTube
Telegram
WhatsApp