अजय देवगन की 10 सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म | Top 10 best Ajay Devgan movies list

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और बेहतरीन आर्टिकल में जिसमे हम Ajay Devgan movies list में से उन 10 फिल्मो के बारे में जानेंगे जो बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन के फ़िल्मी करियर की सबसे सफल फिल्मो में शुमार है जिसे लोगो ने खूब पसंद किया और IMDB ने भी इन सभी फिल्मो को शानदार रेटिंग दिया।

आइये जानते हैं अजय देवगन की फिल्म के बारे जो उनके करियर की सुपरहिट साबित हुई और उन्हें बॉलीवुड सुपरस्टार के तौर पर पहचान दिलाई। तो चलिए देखते है Top 10 Ajay Devgan movies list

अजय देवगन की सुपरहिट फिल्मो की सूची ( Ajay Devgan movies list )

10. Singham

Release date 22 जुलाई 2011
Director रोहित शेट्टी
Starcast अजय देवगन, काजल अग्रवाल, प्रकाश राज,
IMDB rating 6.8

यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो एक पुलिस वाले के पावर से अवगत् कराती है। यह Ajay Devgan की best movie में से एक है जिसे लोगो ने खूब प्यार दिया था। फिल्म का बजट मात्र 41 करोड़ का था जबकि फिल्म ने 157 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी।

9. Once upon a time in Mumbai

Release date 30 जुलाई 2010
Director मिलन लूथरिया
Starcast अजय देवगन, इमरान हाशमी, रणदीप हुड्डा, कंगना रनौत, प्राची देसाई, अक्षय कुमार
IMDB rating 7.4

यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमे दो अपराधियों के बारे में दिखाया गया है की कैसे वो मुंबई के कुख्यात गैंगस्टर बनने से लेकर अंडरवर्ल्ड तक अपनी धाक जमाते हैं और अपनी शर्तो पर पूरे शहर पर राज करते हैं । फिल्म का बजट मात्र 32 करोड़ था जबकि फिल्म ने 85 करोड़ से ज्यादा का कारोबार की थी और सुपरहिट साबित हुई थी।

8. Hum dil de chuke sanam

Release date 18 जून 1999
Director संजय लीला भंसाली
Starcast सलमान खान, अजय देवगन, ऐश्वर्या राय, जोहरा सहगल
IMDB rating 7.4

यह एक रोमांटिक संगीत से जुड़ी फिल्म है जिसमे कहानी एक ऐसे किरदार से मिलाती है जिसकी पत्नी किसी और से प्यार करती है और वो अपना ना सोचकर, उपहास से बेपरवाह अपने पत्नी के प्यार से मिलाने उसको लेकर इटली जाता है फिर क्या होता है फिल्म में देखने को मिलेगा। यह साल 1999 की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी 50 करोड़ से अधिक का कारोबार की थी।

7. Tanhaji: The unsung warrior

Release date 10 जनवरी 2020
Director ओम रावत
Starcast अजय देवगन, सैफ अली खान, शरद केलकर, नेहा शर्मा, काजोल
IMDB rating 7.5

यह एक एक्शन बायोपिक फिल्म है जिसमे अजय देवगन ने मराठा योद्धा तन्हाजी मालूसरे का किरदार निभाया है जो की शिवाजी महाराज के सबसे भरोसमंद प्रतिनिधि रहते हैं। मुगलों द्वारा कोंडाना किला पर कब्जा करने से रोकने के लिए तन्हाज़ी ने बहुत ही साहसिक लड़ाई लड़ी और अंत कैसे मुगलों का सामना किया फिल्म में दिखाया गया है।

6. Gangaajal

Release date 29 अगस्त 2003
Director प्रकाश झा
Starcast अजय कुमार, ग्रेसी सिंह, चेतन पंडित, अखिलेंद्र सिंह
IMDB rating 7.8

यह एक एक्शन क्राइम फिल्म में जिसमे अजय देवगन आईपीएस अफसर की भूमिका निभाए है जिसको शहर के अपराध को मिटाने का कार्य सौंपा गया होता है। फिल्म को social issue से संबंधित क्षेत्र में National Film award for best film सम्मान से नवाजा गया था। इस फिल्म में आपको एक सच्चे आईपीएस अधिकारी का अपने फर्ज के प्रति जुनून देखने को मिलेगा।

शाहरुख़ खान के करियर की 10 सुपरहिट फिल्म : अजय देवगन की 10 सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म | Top 10 best Ajay Devgan movies list

5. Zakhm

Release date 15 दिसंबर 1998
Director महेश भट्ट
Starcast अजय देवगन, पूजा भट्ट, नागार्जुन, सोनाली बेंद्रे
IMDB rating 7.9

यह एक सामाजिक ड्रामा फिल्म है जिसमे मुख्य किरदार एक सांप्रदायिक दंगो में उलझ जाता है और फिर उसकी मां की मृत्यु राजनीतिक मकशदो को पूरा करने के लिए की जाती हैं जिससे वो बहुत आहत होता है। अगर आपने यह फिल्म नही देखी है तो एक बार जरूर देखनी चाहिए। एक फिल्म में प्रभावशाली किरदार के लिए अजय देवगन को Best actor का National Film award से नवाजा गया था।

4. Company

Release date 12 अप्रैल 2002
Director राम गोपाल वर्मा
Starcast अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, मोहन लाल, मनीषा कोइराला
IMDB rating 8.0

यह एक एक्शन क्राइम फिल्म है जिसमे चंदू और मल्लिक दो गैंगस्टर एक गिरोह बनाते है जो मुंबई का सबसे सबसे खतरनाक गिरोह बनत है और फिर वर्चस्व मिलने के बाद गिरोह का पतन कैसे होता है फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म का बजट मात्र 9.5 करोड़ था लेकिन फिल्म का Box office collections 25.02 का रहा ।

3. Omkara

Release date 28 जुलाई 2006
Director विशाल भारद्वाज
Starcast अजय देवगन, सैफ अली खान, करीना कपूर, विवेक ओबेरॉय, बिपाशा बसु
IMDB rating 8.1

यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो चुनावी माहौल से रूबरू कराती है। इस फिल्म की कहानी विलियम शेक्सपियर के Othello से कॉपी किया गया है । फिल्म ने कई पुरस्कार अपने नाम किया था। फिल्म में एक आइटम सॉन्ग “Beedi ” काफी पॉपुलर हुआ था।

2. The legend of Bhagat Singh

Release date 7 जून 2002
Director राजकुमार संतोषी
Starcast अजय देवगन, अमृता राव, सुशांत सिंह, राज बब्बर, फरीदा जलाल
IMDB rating 8.1

यह एक देशभक्ति फिल्म है जो भारत के वीर सपूत शाहिद भगत सिंह के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म Best feature film का राष्ट्रीय पुरस्कार जीती थी साथ ही अजय देवगन को भी best actor award से नवाजा गया था। यह तुम आपको उत्साह से भर देगी अगर आपने अभी तक नही देखी है तो जरूर देखे।

1. Drishyam

Release date 31 जुलाई 2015
Director निशिकांत कामत
Starcast अजय देवगन, तब्बू, श्रिया शरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव
IMDB rating 8.2

यह एक क्राइम, रहस्य से भरी फिल्म है जिसमे अजय देवगन ने सच को भी काफी चालाकी से झूठ साबित किया है । विजय सावगांवकर की भूमिका में एक ऐसी भूमिका को परदे पर दिखाया है जिसके लिए उसका परिवार ही सब कुछ है और उसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार है। यह अजय देवगन की फिल्म उनके करियर की सबसे सफल फिल्म है इसी के साथ दृश्यम की पार्ट 2 साल 2022 में रिलीज हुई है और यह फिल्म भी सुपरहिट रही। इस फिल्म कों भी IMDB ने 8.2 की जबरदस्त रेटिंग दी है।

निष्कर्ष :- तो दोस्तो आपने Ajay Devgan movies list देखी जो उनके करियर की सफल फिल्में हैं। आपको इनमे से कौनसी फिल्म ज्यादा पसंद आई है कमेंट करके जरूर बताएं और लेख शेयर करना ना भूले।

Ajay Devgan new movie कौनसी आयी है

हाल की बात करे तो अजय देवगन की नयी फिल्म Bhola 30 मार्च को रिलीज़ हुई है बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही और उनकी अगली आने वाली फिल्म “Maidan” है जिसका टीज़र 30 मार्च को जारी किया गया है।

Maidan movie teaser : click here

इन्हे भी पढ़े :-

Frequently asked questions

अजय देवगन की पहली फिल्म कौनसी थी ?

अजय देवगन की पहली फिल्म फूल और कांटे थी।

अजय देवगन के बेटी ( Daughter ) नाम क्या है ?

अजय देवगन के बेटी का नाम Nysa Devgan है।

अजय देवगन के बेटे का नाम क्या है ?

अजय देवगन के बेटे का नाम युग देवगन है।

Ajay Devgan new movie कौनसी है ?

अजय देवगन की नयी फिल्म भोला है।

मेरा नाम Samar Rao है और मैं ब्लॉग Top 10 jankari का Founder हूँ। मैं Engineering field का छात्र हूँ इसलिए मुझे Technology से काफी लगाव है। मुझे सीखना और सिखाना पसंद है जिस वजह से मैं इस ब्लॉग के जरिये Top 10 सम्बंधित रोचक जानकारी आपके साथ शेयर करता हूँ। मैं एक Creator, Professional Blogger, Content Writer और Web & App Developer के तौर पर सेवा भी देता हूँ। मुझे लिखना, नयी जगह घूमना और जरूरतमंद लोगो की मदद करना पसंद है।

Leave a Comment

YouTube
YouTube
Telegram
WhatsApp